सांसद और विधायक के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग हुए शामिल
बेरमो : यूं तो होली आते ही हर तरफ होली मिलन समारोह की धुम मच जाती है। इसी क्रम में शनिवार को आजसू पार्टी द्वारा पेटरवार स्थित विनोद बिहारी काॅलेज परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई थी। मौके पर आजसू के क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता सभी संख्या में मौजूद थे जिसमे महिलाएं भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मौके पर लोगों ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दिया। मौके पर सुबह से ही साज सज्जा और होली की गीतो से यह कार्यक्रम इतना भव्य और आकर्षक हो गया था कि जो लोग भी इसमे शामिल थे सभी होली की मस्ती में मदमस्त नजर आ रहे थे। मौके पर सांसद और विधायक को भी कार्यकताओं ने रंग अबीर लगा कर होली की बधाई दी। मौके पर सांसद और विधायक ने कार्यकताओं के साथ मिल जमकर होली का लुत्फ लेते नजर आये। मौके पर मिडिया द्वारा कुछ राजनीतिक सवाल पुछने पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि होली है सभी लोग होली का आनंद लिजिए राजनीतिक बाते अभी मत ही किजिए। साथ ही सांसद और विधायक ने तमाम क्षेत्रवासियो को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है इस लिए सभी गिले सिकवे भुल कर होली मनाये।