News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

कंधे पर टांगी 12 बोर की बंदूक… और वृद्धा पहुंच गई थाने

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


आचार संहिता लगते ही लाइसेंसी बंदूकधारियों द्वारा भले ही थाने में हथियार जमा करवाने में ढिलाई बरती जा रही हो, लेकिन एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ऐसी हैं जिन्होंने इस मामले में सजगता का परिचय दिया… दरअसल, शाजापुर के लालपुरा निवासी भगवती बाई पिता झालाजी मालवीय 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक अपने कंधे पर टांगकर थाना कोतवाली पहुंची… झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करने वाली उक्त वृद्धा ने यह बंदूक अपनी सुरक्षा के लिए रख रखी है… उक्त बंदूक पहले उनके पिता के नाम पर थी, जो अब उन्होंने अपने नाम करवा ली… चूंकि वृद्धा के पिता चौकीदार थे और अब वे घर पर अकेली रहती हैं और उन्हें बंदूक का सहारा है… 60 वर्ष की उम्र में भी वृद्धा अपने दम पर जी रही हैं और भरण-पोषण के लिए मजदूरी करती हैं… यह जानकारी मीडिया को कोतवाली थाने की एसआई जया सुनेरी ने दी..!

Related posts

आंबा गांव के रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

News Desk

मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा सेवा सप्ताह 2025 भव्य आयोजन

Manisha Kumari

एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो मे मनाया शिक्षक सम्मान समारोह

News Desk

Leave a Comment