रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के घोषालडीह से बारकेतनी तक लगभग 3.5 किलोमीटर बन रहे सड़क मरम्मती पुलिया, पुलिया निर्माण एवं गार्डवाल निर्माण कार्य मे देखि गई भारी अनियमितता जिसके लिए ग्रामीणों ने किया विरोध, उसके एवज मे संवेदक के द्वारा ग्रामीणों को एफ आई आर कराने की मिली धमकी। पूरा मामला अब जानते है बिस्तार से संवेदक रघु महतो के द्वारा मुख्य मंत्री सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मती, पुलिया निर्माण एवं गार्डवाल निर्माण का कार्य किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें : Holika Dahan 2024 Muhurat Time: शास्त्र के अनुसार जाने इस वर्ष होलिका दहन और होली का शुभ मुहूर्त

जहां कार्य मे सीमेंट की मात्रा कम और रेत की मात्रा अधिक साथ कार्य मे बराकर नदी से गोल पत्थर जिससे जे इ रोशन कुमार ने अवैध बताया उसी पत्थर के द्वारा गार्डवाल का निर्माण किया जा रहा था । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी देव राज गुप्ता को किया। जसकी जाँच करने कार्य स्थल पर पहुचे अंचल अधिकारी देव राज गुप्ता एवं सी आई नीरज कुमार मिडिया से बात करते हुए कार्यस्थल पर जांचोंउपरांत कार्रवाई की जाएगी। अंचल अधिकारी देव गुप्ता ने यह भी बताया की वास्तविक मे कार्य मे अनियमतता हैं अब सवाल ये है की संवेदक के ऊपर किनकी है रूहानी ताकत। कार्यस्थल मे नहीं दिखे जेईई आखिर किनके निगरानी हो रही है कार्य आखिर ग्रामीणों के आवाज को किसके द्वारा दबाया जा रहा है। कब तक सरकारी खजाना का होगी लूट अब देखना है अधिकारी के संज्ञान मे दिए कार्य की अनियमितता का जांचोंउपरान्त कारवाई होगी की नहीं।