News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सियारी में आयोजित बाहा (सरहुल) बोंगा पूजा कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह लोकप्रिय पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो जी सियारी (गोमिया) के ताला टोला पहुंचे। जाहेर थान में आयोजित बाहा (सरहुल) बोंगा (पूजा) महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले जाहेर थान में बोंगा स्थल पर मत्था टेका और क्षेत्र की सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। पाहन ने उन्हें सखुआ के फूल प्रदान किया और आशीर्वाद दिया। महोत्सव में अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने आदिवासियों को बाहा बोंगा महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरहुल झारखंड की पहचान है। यह परब झारखंड की आदि काल की संस्कृति और परंपरा का परिचायक है।

आदिवासियों की संस्कृति बेमिसाल है। प्रकृति के उपासक एवं रक्षक आदिवासियों में प्रकृति उपासना के इस महापर्व को लेकर उत्साह व उमंग खास होता है। इस दौरान समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र महतो को पारंपरिक परास के फूलों से बना गुलदस्ता भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। इधर अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री महतो ने आदिवासियों के साथ पारंपरिक सामूहिक सरहुल नृत्य में भी भाग लिया और मांदर बजाकर नृत्य किया। समारोह में मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, तेजनारायन महतो, घनश्याम महतो, मुकेश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

Raebareli : सहारा जीवन के संपादक को आसनसोल में विद्या रत्न आइकन अवार्ड से किया गया सम्मानित

PRIYA SINGH

एडिशनल सीपी वाराणसी सहित 5 DIG का तबादला

PRIYA SINGH

झामुमो जिला कार्यालय में मनाया गया दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का 81वाँ जन्मदिन

Manisha Kumari

Leave a Comment