बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित अगजा के रात्रि को अज्ञात हुड़दंगियो ने दो चाय दूकान को आग लगा पुरी तरह जलाकर राख कर दिया। दूकानदार महेंद्र गिरि और अशोक केवट ने कहा कि दोनों दुकान के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर स्थानीय नेता और व्यवसाय संघ के अध्यक्ष से मदद की उम्मीद लगाई गई है।