News Nation Bharat
झारखंडराज्य

निकाली गई भव्य शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक, पूर्व विधायक समेत आदि प्रतिनिधि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कोनहारा कला में आयोजित श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञाधिष बिरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, मुखिया अब्बास अंसारी शामिल हुए। ध्वजारोहण को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कोनहारा कला स्थित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बरकट्ठा डीह, डाकडीह मोड़ से वापसी कर मंदिर परिसर पहुंचकर जुलूस का समापन किया गया। वहीं जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है और इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकालकर पूजा पाठ करना चाहिए। वहीं यज्ञ समिति अध्यक्ष ईश्वर यादव ने बताया कि यज्ञाधिश बिरेंद्र शास्त्री के मुताबिक ध्वजारोहण के साथ ही पूरे गांव में मांस मदिरा सेवन पर रोक लगाई गई है। 9 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ साथ महायज्ञ प्रारंभ होगा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराने में समिति अध्यक्ष ईश्वर यादव, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव पंकज सोनी, उपसचिव राम अवतार यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश सोनी, उपकोषाध्यक्ष मुंशी पासवान, जीवन यादव, मनी यादव, राजू यादव, रामजी पासवान, राजकुमार यादव, श्यामलाल सिंह, महेंद्र ठाकुर, मनोज पासवान, जीवलाल साव, एडवोकेट संदीप कुमार, केदार साव, रामसहाय पासवान, राजेन्द्र प्रजापति, आशीष यादव, अरविंद यादव, छोटी दास, सुरेश दास, बालदेव दास, धानेश्वर पासवान, महावीर यादव समेत आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts

रायबरेली में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेतर होंगी सुविधाएँ

News Desk

होली को लेकर कथारा ओपी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

जारंगडीह में संवदको की बैठक में संचालन कमेटी का हुआ गठन

News Desk

Leave a Comment