रायबरेली में दबंग युवक द्वारा नशे में धुत होकर पीड़ित महिला के साथ अपने कुछ घर के लोगो के साथ मारपीट करने व गाली गलौज किए जाने की शिकायत करने पर चौकी के पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 मार्च 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के ग्राम परसदेपुर थाना डीह की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सुरेश पुत्र राम आधार अमृतलाल पुत्र सुरेश मुन्ना पुत्र सुरेश सहित अन्य लोगों ने उनके घर पर घुसकर नशे में धुत होकर गाली गलौज की और मारपीट किया। यही नहीं घर में ले जाकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा है तथा जान से मारने की भी धमकी दी गई। जिसको लेकर मामले की शिकायत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर फतेहपुर में की गई। लेकिन चौकी इंचार्ज ने तहरीर प्राप्त होने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे नाराज पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।