News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

आपसी विवाद में जमकर चला लात-घुस्सा, एक घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल का कथारा वाशरी में चल रहे लोकल सेल में अवैध उगाही में हिस्सेदारी को लेकर सोमवार को एक ही गुट के दो पक्ष अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की मांग को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद में जमकर लात घुस्सो का प्रयोग किया गया, जिससे एक के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।बताया जाता है कि मारपीट की घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों को कांटा घर से हटा दिया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक रोड सेल पूरी तरह बाधित रहा। घटना को लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग कथारा ओपी पहुंच कर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। देर शाम तक दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिन दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व में दोनों पक्षो द्वारा साथ मिलकर रोड सेल में भागीदारी को लेकर आंदोलन किया गया था। इसके बाद हीं इसमें अवैध वसूली की भागीदारी संभव हो पाई थी। बताया जाता है कि रोड सेल व्यवस्था से स्थानीय ग्रामीण विस्थापित को मिलने वाली राशि का सही से बटवारा नहीं होने के कारण संगठन दो फाड़ में बट गया। रोड सेल के चालू होने के साथ ही आपसी सहमति बनाने को लेकर सोमवार को वाशरी परिसर में दोनों पक्षों की बैठक चल रही थी। इसी बीच हिस्सेदारी और भागीदारी को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। एक पक्ष गाड़ी कांटा का कार्य चालू रखने तो दूसरा पक्ष मामला सुलझने तक कांटा नहीं होने की बात को लेकर अड़ गए और देखते देखते रोड सेल रणभूमि में तब्दील हो गया। फिलवक्त मामला कथारा ओपी में विचाराधीन है।दुसरी तरफ अगर इस रोड सेल की बात करे तो यहां विभिन्न तरह से अवैध पैसे की वसुली की जाती है जिसमे सबो की कमोबेश हिस्सेदारी होती है। चाहे वह अधिकारी हो, सुरक्षा कर्मी हो या फिर छुटट भईया नेता या दबंग और रंगबाज। शायद यही कारण है कि यह सेल हमेशा विवादों से ही घिरा रहा है और आज भी है।

Related posts

सतबरवा : विधायक पुष्पा देवी ने फीता काटकर किया भक्ति जागरण का शुभारंभ

Manisha Kumari

विधवाशानि अक्षय ट्रस्ट अंगवाली का हुआ गठन

News Desk

टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment