रिपोर्ट : नासिफ खान
पुलिस ने आरोपी सुनील पटेल एंव दीपक कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों से करीबन 25 लाख रूपये का मश्रुका बरामद हुई हैं। आरोपियों के पास से मारूती सुजुकी ब्रेजा कार, बलेनो कार तथा एफजेट याम्हा मो.सा. तथा 40 ग्राम सोने के जेवर 200 ग्राम चाँदी के जेवर किये गये जप्त । घटना में प्रयुक्त एक बलेनो कार व एक याम्हा कम्पनी की एफजेड मोटर साईकिल भी आरोपियों के पास से जप्त किया गया । पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता द्वारा नकबजनी लूट एंव चोरी करने वालें अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 विनोद कुमार मीणा द्वारा थाना राजेन्द्र नगर, थाना राऊ एंव थाना तेजाजी नगर इन्दौर में विगत दिनों हुई नकबजनी की वारदाताओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पतारसी एंव चोरी गये मनुका की बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक कुमार शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गाँधीनगर रुबि मिजवानी के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा निरंतर अथक प्रयास करते हुए जोन-01 के तीनों थाना राजेन्द्र नगर, राऊ व तेजाजी नगर की नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में थाना राजेन्द्र नगर, थाना राऊ तथा थाना तेजाजीनगर व सायबर सेल की टीम गठित की गई टीम द्वारा सभी घटनाओं के CCTV फुटेज चेक किये गये एंव थाना राजेन्द्र नगर में दो नकबजनी की घटनाओं में एक ग्रे कलर की ब्रेजा गाडी का उपयोग चोरो द्वारा किया गया तथा उक्त ब्रेजा कार थाना राऊ में चोरी की गई थी। जहां पर एक बलेनो कार द्वारा भी चोरी की घटनाओं का अजांम दिया गया था । पुलिस ने बताया कि आरोपी सुने घरों को अपना निशाना साधते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील पुत्र शिवजी राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी रेवाड़ी बारूठा देवास इंदौर, दीपक पुत्र भंवरलाल कुमावत, उम्र 23 वर्ष निवासी मावता पिपलोदा के रहने वाले हैं। एक अभियुक्त फरार है जिसका नाम मोहम्मद अजहर समसुसेख निवासी मुंबई हैं।