News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कलश यात्रा के साथ 7 जून से लोहड़ी में शुरू होगा नौ दिवसीय महायज्ञ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सतबरवा : प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ी गांव में नौ दिवसीय रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ की शुरुआत 7 जून से होगी। मंगलवार शाम में यज्ञ समिति की बैठक में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। समिति के सचिव नवल किशोर पाठक, अध्यक्ष अखिलेश पाठक तथा कोषाध्यक्ष आशुतोष पाठक को बनाया गया है, साथ ही संरक्षक मंडल में गौरी शंकर पाठक, बलराम पाठक, राम स्वरूप पाठक, सुरेश पाठक, मृत्युंजय पाठक एवं राजेश मिश्रा को रखा गया है। समिति के सचिव नवल किशोर पाठक ने बताया कि 7 जून को सुबह 7 बजे कलशयात्रा का आयोजन होगा जिसमें नगरभ्रमण के बाद ट्रेनिंग कॉलेज स्थित झरना से जल लेकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया जाएगा। 7 जून से संध्या 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक मानस प्रवचन का आयोजन 14 जून तक प्रतिदिन होगा, जिसमे झांसी उत्तर प्रदेश की कथा वाचक मानस माधुरी माला लोगों को प्रवचन देंगी। 15 जून को भक्ति जागरण का आयोजन होगा। वहीं यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम 7 बजे से भजन संध्या आयोजित होगी। 16 जून को हवन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन होगा। बैठक में मुख्यरूप से इंदुभूषण पांडे, ब्रजकिशोर पाठक, दिलीप पाठक, व्यास सुरेंद्र पाठक, गुड्डू पाठक, निरंजन वैद्य, निखिल पाठक, ओम प्रकाश पाठक, पंकज पाठक, शैल पाठक, मुकेश पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

रतलाम में युवक पर जानलेवा हमला, फिर भड़की हिंसा! दुकानों में आगजनी, गांव बना पुलिस छावनी

PRIYA SINGH

सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी सहित आजसू के वरिष्ठ नेता पहुँचे संजय मेहता के बरही आवास

PRIYA SINGH

झारखंड में पुनः बन रही है, महागठबंधन की सरकार : छोटू सिंह

Manisha Kumari

Leave a Comment