News Nation Bharat
खेलराज्य

सबा ने फिर एक बार जिले का नाम किया रोशन, एशिया कप में हुआ चयन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के रहने वाली सबा बुतुल बेहद गरीब परिवार के आती। लेकिन अपनी मेहनत और लगन से जनपद का नाम रोशन किया है। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि कई बार जनपद का नाम रोशन कर चुकी है। किसी ने कहा है कि जब कुछ करने का जज्बा हो तो बुलंदी खुद कदम चूमती है। ऐसा ही कर दिखाया कि नहीं की इस बेटी ने रायबरेली के साथ-साथ पूरे भारत में और अब इंटरनेशनल थीम पर सबा ने अपनी कामयाबी का झंडा गढ़ दिया है। सबा ने एशिया कप ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक गोवा इंडिया में सबा बुतूल आब्दी खेलिंगी रायबरेली की निवासी कोच अकबरुद्दीन सबा बताया है। अभी ट्रेनिंग करने के लिए सर के यहां ट्रेनिंग कर रही हूं उसके बाद गोवा वहीं से चली जाएंगे। रायबरेली की बेटी को रायबरेली का फिर से नाम रोशन करना है।

Related posts

स्टेकहोल्डर के साथ बैठक आयोजित किया, पॉच योजनाओ को द्यरातल में उतारने पर हुआ विचार – विमर्श

News Desk

रांची में न्यूरो और कैंसर की बेहतर और सुगम स्वास्थ्य व्यवस्था पर हुई चर्चा

News Desk

एजेपी के पदाधिकारियों ने समाजसेवीका एवं उनके टीम को किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment