News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष लोकप्रियता मिली-प्रकाश

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल में योग से निरोग रहने का संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुकवार को बेरमो कोयलाचल मे सीसीएल के अघिकारियो, बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व युवक – युवतियों ने शिविर में भाग लेकर योगा किया। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह के सौजन्य से सुभाषनगर स्थित खेल मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया। अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर प्राचार्य पंकज कुमार मिश्र और लवली कुमारी ने योगाभ्यास कराते हुए प्रशिक्षकों ने योग से निरोग रहने का संदेश दिया। कहा की योग जीवन को सही रूप से विकसित होने में सहायक होता है। सभी लोगों को प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 मिनट तक स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। कहा कि स्वयं और समाज के लिए योग जरूरी है। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष लोकप्रियता मिली। अब पूरी दुनिया में योग का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा बिना एक पैसा खर्च किए लोग अपने शरीर और मन को स्वस्थ रख सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी योग का महत्त्व दुनिया के सामने आया था, जब लोगों ने योग के जरिए स्वयं को स्वस्थ रखने में सफलता पाई थी।

उन्होंने कहा कि योग युगों-युगों से भारत की पहचान रहा है। इस अवसर पर मदन वर्मा, रामू ताती, चंदन राम, विवेश सिंह, गीता देवी,पुष्पा देवी, कुंज बिहारी प्रसाद, विकास सिंह, बबलू सिंह, उज्जवल मुखर्जी, आर एस तिवारी, घनेशर सिंह, भिखारी सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related posts

कार ने डियूटी पर तैनात दरोगा व सिपाही को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई, बाल बाल बची पुलिस

News Desk

दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन

Manisha Kumari

विस्थापन एवं नियोजन नीति बनाने एवं विस्थापन आयोग का गठन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24 मार्च को विधानसभा मार्च व घेराव

News Desk

Leave a Comment