News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

विवाहित चांदनी की संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी दो से गूंजा बछरावां

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में बीते दिनों 13 जुलाई की रात एक विभत्स घटना को अंजाम दिया गया यह घटना मृतिका के पति की मौजूदगी में होनी बताई जा रही है। पति जीतू सिंह के साथ विवाह कर उत्तराखंड राज्य से 500 किलोमीटर दूर रायबरेली के बछरावां में प्रेम प्रसंग में शादी कर आई चांदनी अपने जी पति के साथ पूरा जीवन गुजारने की और जीने मरने की कसमें खाई थी।उसी के हैवान पति ने चांदनी की मांग से सिंदूर पोंछ डाला, भले ही चांदनी के परिवरीजन यहां ना हो और उसके लिए लड़ाई ना लड़ रहे हो, लेकिन ग्रामीण हर संभव मदद दिलाई जाने व न्याय दिलाए जाने के लिए सड़कों पर उतरकर पुलिस से लड़ाई लड़ रहे हैं। घटना की निष्पक्ष जांच हो इसलिए ग्रामीणों ने चुरवा गांव से बछरावां कस्बे तक कैंडल मार्च निकाला है। ग्रामीणों ने कहा है। कि जब तक मृतिका चांदनी को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, घटना के दौरान कमरे में शराब की बोतले पाई गई पैक किया खाना भी मिला जिसमें रोटियां लिपटी हुई थी उसके रैपर भी पाए गए। रायबरेली पुलिस से ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद नहीं दिख रही है। क्योंकि बछरावां कोतवाल क्षेत्राधिकारी महाराजगंज और स्वयं पुलिस अधीक्षक घटना को छुपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक दिन पहले घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल की और कहा था कि कोई भी को परेशान नहीं करेगा जिसका वीडियो भी सामने आया है घटना के कई ऐसे सबूत सामने आए हैं जो संदिग्ध हुई महिला की मौत के गवाह बन गए हैं। पुलिस महज सर में चोट लगने की वजह से मौत होनी बताई जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि आखिर पुलिस को इतनी जल्दी क्या थी, कि डीजल और पेट्रोल डालकर महिला को जलाकर अंतिम संस्कार किया। जबकि महिला को जलाते समय विरोध किया था। छोटे-छोटे घटनाओं में फॉरेंसिक टीम पहुंचती थी। क्या इतनी बड़ी घटना में पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाना उचित नहीं समझा कई ऐसे सच है। जो पुलिस दफन कर रही है।इसी सच को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला है।

Related posts

सीसीएल ढोरी में एक अधिकारी सहित आठ कर्मी हुए सेवानिवृत, दिया गया सम्मानपूर्वक विदाई

Manisha Kumari

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

PRIYA SINGH

श्रीमदभगवदगीता से प्राप्त ज्ञान हमारे जीवन में व्याप्त विभिन्न संदेहों को दूर करता है : डा. श्री प्रकाश मिश्र

Manisha Kumari

Leave a Comment