News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के गोंडा में भीषण रेल हादसा, चंडीगढ़ से निकली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 कोच हुए बेपटरी, 2 की मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक रेल हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। हादसा गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के साथ हुआ। मिली जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह हादसा गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे और ट्रेन के रुकते ही जल्दी से बाहर भागने लगे।

अब तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग गह्रेयल हैं। रेलवे विभाग ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर, 15904 – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। ट्रेन बीती रात 11:39 मिनट पर चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी। अब तक मिली जानकारी एक अनुसार ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र में पर्यावरण को बचाने एवं “भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” हेतु कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

संडेबाजार शिशु विकास विधालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

News Desk

बिजली विभाग का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 03 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment