फुसरो-बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 9वां महाधिवेशन 21 अगस्त को मनाने के लिए मकोली मोड स्थित राहूल रेजिडेंसी एवं मैरिज हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। यहाँ एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार व महासचिव अनूप कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि महाधिवेशन की पूरी तैयारी की जा चुकी है। कहा कि एसोसिएशन का 9वां अधिवेशन 21 अगस्त (बुधवार) को अवध विवाह मंडप फुसरो में आयोजन किया जाएगा। महाधिवेशन में जिला के सभी टेन्ट हाउस, लाइट एंड डेकोरेशन के ऑनर व सहयोगी भाग लेंगे। महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड टेन्ट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह एवं मुख्य वक्ता एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश चेयरमेन प्रदीप सिंह उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि 2004 में डेकोरेटर्स एसोसिएशन का गठन किया गया था तब एसोसिएशन व्यापार करने के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने का काम कर रही है। एसोसिएशन के सदस्य व्यक्तिगत तौर पर समाजिक कार्यों में बढ चढकर अपना योगदान देते रहे हैं। इसी के मद्देनजर बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन संपूर्ण भागीदारी के साथ समाजिक क्षेत्रों में कार्य करने का निर्णय लिया है। कहा कि महाधिवेशन में कोलकाता, रामगढ़, झरिया, बोकारो आदि जगहों से थोक विक्रेता स्टॉल लगाकर अपनी उत्पादन की कार्य कुशलता एवं गुणवत्ता को प्रदर्शित करेंगे। कहा कि महाधिवेशन में झारखंड के 12 जिला से लगभग 1300 डेकोरेटर शामिल होंगे।
महासचिव अनूप सिन्हा ने कहा कि संगठन की ओर से महाधिवेशन में समाज के वरीय पदाधिकारी सपन ओझा व रामनाथ यादव को सम्मानित करते हुए विदाई देगी। कहा कि चंदनक्यारी से सार्जन डीजे विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है और उन्हें हमारे एसोसिएशन के तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
इसे पूर्व पुराना बीडीओ आफिस से बाइक जुलूस निकाला जाएगा, जो फुसर बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। महाधिवेशन में जिला के सभी टेंट हाउस, लाइट एंड डेकोरेशन के ओनर व सहयोगी भाग लेंगे। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रवक्ता लखेश्वर सिंह, मदन कुमार, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार महतो, सतेंद्र शर्मा, प्रेम रवानी, संतोष महतो, बैजू मालाकार, मदन गुप्ता, पिंटू नायक, इजराउल हक आदि लोग मौजूद थे।