News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : अर्जुन पासी हत्याकांड में नया मोड़, फर्जी जेल भेजे जाने पर सीएम के नाम का सौपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली का पुलिस मुख्यालय आज राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। यह नारेबाजी उस दलित समाज द्वारा ही की गई जिनके लिये राहुल गांधी रायबरेली आकर न्याय दिलाने की बात कहकर गए थे।

वहीं अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में लगातार प्रदर्शन कर रही भीम आर्मी की भीम युवा संगठन इकाई के खिलाफ भी पासी समाज के लोगों ने नारेबाजी की। एसपी ऑफिस में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भी सोपा गया और अर्जुन पासी हत्याकांड में जेल भेजे गए फूलचंद पासी पुत्र धनराज निवासी थाना नसीराबाद को रिहा करने की मांग भी की गई। समाज द्वारा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे रामेश्वर पासी निवासी ग्राम खुर्द बछवल पोस्ट परसदेपुर थाना डीह ने बताया कि नसीराबाद के पिछवारिया में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में फूलचंद पासी निवासी नसीराबाद को गलत तरीके से फंसाया गया है। इस मामले में सांसद राहुल गांधी आए थे और कहा था कि वह दलितों को न्याय दिलाने के लिए आए हैं। इस मामले में जेल भेजे गए फूलचंद पासी भी तो दलित समाज से है। उसे क्यों नहीं न्याय दिलाया जा रहा है। 302 का मुल्जिम बनाकर के उसका भविष्य खराब किया जा रहा है। उसका परिवार गांव छोड़कर जा चुका है। यहां तक की भीम युवा संगठन के लोगों द्वारा भी उसके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। भीम युवा संगठन ने निजी दुश्मनी निकालने के लिए फूलचंद पासी को गलत तरीके से इस मामले में घसीटा और जेल भिजवा दिया।

चन्द्रभूषण पासी निवासी पारा, थाना डीह ने बताया कि इस मामले में राहुल गांधी पिछवारिया गांव आए और मुंह बजा कर चले गए । जबकि पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की भी आर्थिक सहायता नही दिए। वह केवल यहां राजनीति करने आए थे। इस मामले में विशाल सिंह को मुख्य षड्यंत्रकारी कहा जा रहा है। जबकि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने जातिगत राजनीति की है। जबकि इस मामले में पासी, यादव, मुस्लिम जाति के लोग बेवजह फँसाये गए हैं। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी ने इस मामले में पासी समाज के साथ अन्य समाज के चार निर्दोष युवकों को फंसाने के काम किया है।

Related posts

संजय मेहता का जनआशीर्वाद यात्रा पहुंचा बड़कागांव, जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत

Manisha Kumari

गणेश नगर में स्टे की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से विपक्षीयों द्वारा किए जा रहे निर्माण को लेकर पीड़ित ने एसपी की शिकायत

Manisha Kumari

प्रशासन द्वारा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

Manisha Kumari

Leave a Comment