News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : उफान पर गंगा नदी का जलस्तर, चेतावनी बिंदु छूने को बेताब

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ : पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते गंगा नदी का जलस्तर उफान पर है और चेतावनी बिंदु को पार करने के लिए बेताब नजर आ रहा है। जिससे गंगा तटीय क्षेत्रों कि ग्रामीणों में बाढ़ से उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं की आशंका सताने लगी है। वहीं क्षेत्रीय प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए कागजी घोड़ा दौड़ा रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग डलमऊ द्वारा गंगा तट डलमऊ का जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.360 मी कैसा पेज गंगा नदी का जलस्तर 98.20 मी नापा गया और तीन से चार घंटे में 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा नदी का बढ़ता हुआ जलस्तर गंगा कटरी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र चक मलिक भीटी जमाल नगर, मोहद्दीनपुर, जहांगीराबाद ,अंबा बाबरा पूरे रेवती सिंह आदि गांव के ग्रामीण महादेव, रघुनाथ, जयकरण, साजन यादव, राजकुमार, जनार्दन प्रसाद आदि के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कृषि भूमि तक पहुंचने से मवेशियों को चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न होने लगी है और नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते ग्रामीणों को बाढ़ की आशंका सताने लगी है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष उत्पन्न बाढ़ से हजारों पीछे फसल बर्बाद हो जाती है। लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा सर्वे करा कर अनुदान देने का आश्वासन कोर साबित होता है। उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाहर से निपटने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और खतरे के बिंदु को पर करने के बाद ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है।

Related posts

डलमऊ : 10 वर्षीय बालक की शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अशोक मौर्य

Manisha Kumari

रायबरेली : जिन्दगी को हमने जूम किया : अभय प्रताप सिंह

News Desk

गिरिडीह : भाकपा माले द्वारा ग्रामसभा का किया गया आयोजन

News Desk

Leave a Comment