रायबरेली जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ यसबीर सिंह ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में तैनात 50 पुलिस कर्मियों पर अचानक कड़ा रुख अख्तियार किया है। सबसे पहले एसपी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात 50, पुलिस अराक्षियो को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी की यह मंशा जताई जा रही है कि अब कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों की जगह सीधे लाइन आमद है। सूत्रों की माने तो एसपी की निगाह में ऐसे पुलिस कर्मी भी आ सकते हैं, जो थानों में तैनात तो है, लेकिन फरियादियों की अनसुनी और घटना को छुपाकर वाहवाही लूटने की फिराक में रहते हैं। हालांकि जारी आदेश के मुताबिक यह दर्शाया गया है कि पुलिस लाइन में नियतन के साक्षेप विधामान रिक्तियों की पूर्ति एवं महत्वपूर्ण राजकीय कार्य एवं सुरक्षा संबंधी डिप्यूटी हेतु जिले के थानों से निम्नलिखित पुलिस कर्मियों को अग्रिम आदेश तक क्लोज किया गया है। जिसमें सिपाही मोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, सिपाही तरुण सैनी कोतवाली नगर, मनमोहन शर्मा कोतवाली नगर, अमरवीर पूनिया, मिल एरिया हेमेंद्र कुमार सिंह मिल एरिया, रोहित कुमार मिल एरिया, नवजीत भदोखर, गणेश सिंह भदोखर, जयकुमार भदोखर, राजकुमार डलमऊ, सौरभ मिश्रा डलमऊ, अश्विन कुमार डलमऊ, हरपाल सिंह जगतपुर, शिवम कुमार जगतपुर, राजन कुमार जगतपुर, विकास थापा गदागंज, रिशांत कुमार गदागंज, शैलेंद्र कुमार गदागंज, दिलीप सिंह गुर्जर ऊंचाहार, विप्लव कुमार ऊंचाहार, अनिल कुमार ऊंचाहार, विवेक कुमार लालगंज, नितिन परमार लालगंज, शुभम यादव लालगंज, शक्ति सिंह गुरबख्श गंज, तनु कुमार गोरबक्श गंज, नाजिम अहमद सरेनी, योगेंद्र सिंह सरेनी, रितेश सचान सरेनी, पुष्पेंद्र सिंह खीरों, यतेंद्र सिंह खीरों, तरुण शर्मा खीरो, अंकित कुमार ढाका महाराजगंज, नवजिश अली महाराजगंज, मुनेंद्र सिंह महाराजगंज, अमन सिंह हरचंदपुर, हिमांशु राजपूत हरचंदपुर, भारत सिंह शिवगढ़, अंकित कुमार शिवगढ़, नरेंद्र प्रताप शिवगढ़, कौशलेंद्र सिंह बछरावां, राजकुमार बछरावां महेश सिंह यादव बछरावां, अंकित कुमार सलोन, अतुल कुमार शर्मा सलोन, अजय प्रताप सिंह सलोंन, जितेंद्र गिरी डीह, प्रवीण यादव डीह, हेमंत कुमार नसीराबाद, अर्जुन कुमार शर्मा नसीराबाद को लाइन हाजिर किया गया है।