News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : दरीबा कटघर मार्ग की जांच करने की मांग : विजय यादव

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को लांघते हुए सरकारी कर्मचारी एवं ठेकेदारों ने खूब लूट मारी की। तभी तो कुछ महीने पूर्व बनी दरीबा कठघर मार्ग गड्ढा युक्त हो गई। ठेकेदारों एवं विभागीय कर्मचारियों ने सरकारी धन का ऐसा बंदर बांट किया कि सड़क बनाने में मानकों को तार तार कर दिया है। सड़क बनने के कुछ महीने बाद ही जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच करने को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर विजय यादव ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को पत्र लिखकर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से रायबरेली जनपद के दरीबा कटघर 14 किलोमीटर लंबी मार्ग का निर्माण महज दो माह पूर्व किया गया था। इस नई सड़क की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि लोगों का इस पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो गांव के लोगों का आवागमन होता है, इसी सड़क से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आना-जाना रहता है। लगभग 2 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बनी सड़क जगह-जगह धसकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क के निर्माण में सरकार की मंशा एवं मानकों की अनदेखी करते हुए सड़क का निर्माण कर दिया गया और विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा सरकारी धन का जमकर बंदर बांट किया गया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ विजय यादव ने जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Related posts

राशन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन न मिलने को लेकर कोटेदार के खिलाफ लोगों में रोज व्याप्त

Manisha Kumari

गोमिया प्रखंड के स्वांग महावीर स्थल शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय महायज्ञ आरंभ

Manisha Kumari

डीएम ने पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों और व्यवस्थापकों के साथ की समीक्षा बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment