News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को लापता किए जाने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में एक पीड़िता परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को लापता किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे मेहरबान मजरे जमुवावा गांव के रहने वाले एक पिता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्वीकृति पत्र देते हुए बताया कि उसके ही दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर शो को लापता कर दिया है। जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पिता का कहना है कि करीब 5 वर्ष पहले राम प्रकाश उर्फ उदल रामपुर मजरे ऐहार थाना लालगंज से उसकी बेटी की शादी हुई थी। दहेज कम देने को लेकर दामाद बेटी को लगातार प्रताड़ित करता था और दहेज की मांग करता था। 14 सितंबर को उसके दामाद राम प्रकाश ने कहा की तुम्हारी बेटी को करंट लग गया है, हम दावा करने जा रहे थे और रास्ते में तुम्हारी बेटी की मौत हो गई। जब बेटी के घटना की खबर सुनते ही पीड़ित व उसके परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे, तो वहां बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। जिस पर मृतका के पिता ने संबंधित थाने में शिकायती पत्र देकर हत्या करसन को लापता किए जाने का आरोप लगाते हुए और मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related posts

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में विज्ञान शिविर का हुआ आयोजन

News Desk

रांची : प्रथम दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024

News Desk

शुजालपुर : अकोदिया में शराब दुकान का विरोध, रहवासियों ने नायब तहसीलदार और शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

PRIYA SINGH

Leave a Comment