News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

नशे में धुत होमगार्ड ने रेलवे गेटमैन को पीटा, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ : वैसे तो खाकी की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे वर्दीधारी कही अवैध वसूली करते वीडियो वायरल होता है, तो कही पुलिस के द्वारा फौजी के साथ मारपीट की जाती है। वही नशे में धुत होमगार्ड ने गेट बंद होने को लेकर गेट खोलने के लिए गेटमैन को पीट दिया जाता। कुछ दिनों से लगातार देखा जा रहा है। डलमऊ लगातार अपनी सुर्खिया बटोर रहा है और रायबरेली अधीक्षक यशवीर सिंह की जमकर किरकिरी करा रहे है। मुराईबाग रेलवे क्रासिंग खोलने को लेकर डायल 112 में तैनात होमगार्ड द्वारा रेलवे गेटमैन की पिटाई कर दी थी। वही शराब के नशे में धुत एक होमगार्ड ने गेट न खोलने पर रेलवे गेटमैन के साथ गाली गलौज और जमकर मारपीट की जाती है। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंचती है डलमऊ पुलिस और आरोपी को पकड़कर थाने ले जाती है। जहां उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला मुराई बाग कस्बा स्थित गेट संख्या 61B पर गेट मैन देशराज पुत्र भागीरथ निवासी सलेमपुर डलमऊ रायबरेली ड्यूटी पर तैनात्य थे शनिवार 30 नवंबर समय लगभग 8:00 बजे प्रार्थी ने गाड़ी संख्या 04251 चलाने के लिए गेट बंद किया था गाड़ी जाने के तुरंत बाद गाड़ी संख्या 041001 को रिसीव करने के लिए गेट बंद किया जा रहा था। तभी पुलिस की वर्दी पहने पल्सर गाड़ी सवार व्यक्ति आया और वर्दी का रौब दिखाते हुए गेट खोलने का दबाव बनाने लगा गेटमैन द्वारा मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घुसो से मारपीट करने लगा। जिससे प्रार्थी को अंदरुनी गंभीर चोटे आई हैं प्रार्थी की चीज पुकार के बाद वहां पर मौजूद राहगीरों ने बीच बचाव किया, जिससे प्रार्थी की जान बच सकी। आरोपी को पड़कर डलमऊ स्टेशन लाया गया, जिसका नाम नरेंद्र यादव जो नशे में धुत था, जो वर्तमान समय में डलमऊ में डायल 112 में तैनात है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी होमगार्ड के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

X (ट्विटर) पर छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, बोर्ड ने लिस्ट जारी कर किया सचेत

Manisha Kumari

फंदे से छप्पर में लटकता मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

अमेठी हत्याकांड के 12 घंटे बाद एक चौंकाने वाली खबर, प्रेमी ही निकला प्रेमिका व उसके पति तथा दो बच्चों का कातिल

News Desk

Leave a Comment