News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की भूमिधरी जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा, डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सदर तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरचंदपुर ग्राम शोरा निवासी अनुसूचित जाति के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की भूमिधरी जमीन पर किए जा रहे कब्जे को लेकर, पीड़ित ने सहयोगी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। शासन के निर्देश पर बनाये गए एंटी भू माफिया गठन की निष्क्रियता के चलते यहां अनुसूचित जाति के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक की जमीन पर जबरन दबंग विपक्षियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित ने अपने सहयोगी के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। यहां शोरा ग्राम के रहने वाले अनुसूचित जाति के रिटायर्ड प्रधानाचार्य हरिप्रसाद पुत्र विपती अपने सहयोगी राजेश यदुवंशी के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी भूमिहारी गाटा संख्या 1016 पर जबरन दबंगई के बल पर थाना हरचंदपुर क्षेत्र के विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को मामले का शिकायती पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है। जिसका पीड़ित ने आरोप लगाया है।पीड़ित ने बताया है कि, वह अनुसूचित जाति का है जिसकी भूमि धरी जमीन निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास है। जिसपर विजय कुमार पुत्र राम प्रसाद जो एक दरोगा के हत्याकांड में भी शामिल था जिस पर थाना हरचंदपुर में 302 का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। आनंद यादव पुत्र शिव प्यारे उर्फ शिवप्रसाद, कुलदीप यादव पुत्र विजय कुमार यादव, प्रतीक यादव पुत्र आनंद यादव, संदीप यादव पुत्र जगदेव यादव निवासी ग्राम श्रीराम नगर गंगागंज, थाना हरचंदपुर के रहने वाले हैं। पीड़ित के शिकायत पर, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए, सदर तहसील की जांच टीम गठित कर मामले में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। पीड़ित ने बताया है।कि इससे पहले भी सदर तहसील के उप जिलाधिकारी को मामले की शिकायत की जा चुकी है।लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दबंगई के बल पर सपाईयों द्वारा जाकर उसे धमकाया भी जा रहा है। जिससे उनकी जान का खतरा भी बना हुआ है।

Related posts

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील : योग गुरु गरिमा भारद्वाज

News Desk

समस्त समस्याओं का समाधान एवं सद्बुद्धि की देवी माता गायत्री

Manisha Kumari

रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का छत विछत मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment