सतबरवा : शुक्रवार को पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड स्थित मलय डैम के पास जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर विशिष्ट अतिथि उपायुक्त शशिरंजन, जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त मो शब्बीर अहमद, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सहित जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी शामिल हुए साथ जिले भर के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कार्यशाला में शिरकत की। कार्यशाला का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने में प्रखंड एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जिसमे खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं।पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विधायक के तालमेल से ही पलामू के विकास को गति दी जा सकती है। हम अभी विकास के मामले में काफी पीछे हैं। राज्य गठन के बाद अपेक्षित विकास के लक्ष्यों को प्राप्त एमएचआई किया जा सका है। मेरे कार्यकाल में यदि आप सबों के सहयोग से पलामू के विकास को थोड़ी भी गति दे पाया तो यह मेरे लिए संतुष्टि की बात होगी। शिक्षा के छेत्र में भी पलामू काफी पिछड़ा है यहां प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज नही हैं। शिक्षा के अभाव में विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल है। उन्होंने उपस्थित मुखिया प्रतिनिधियों से कहा की दृढ़ इच्छा शक्ति से अपने पंचायतों के विकास को गति दें ,आप अपने पंचायत के बीडीओ, सीओ और सभी विभागों के अधिकारी हैं।जिले के सभी 283 पंचायतों में आप मौजूद हैं आपको देखना है कि कहां मनरेगा में कहां गड़बड़ी है, अबुआ आवास का लाभ योग्य लाभुकों को मिल रहा है या नही प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का चयन हो पा रहा या नही।उन्होंने व्हाट्स नंबर 9431135292 जारी करते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत सीधे उनसे करने की बात कही।

वहीं उपायुक्त शशिरंजन ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि उनके पंचायत में अफीम की अवैध खेती की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें बाद में यदि पता चलता है कि आपकी जानकारी में है तो आप पर भी करवाई हो सकती है। उन्होंने बताया की जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। एमएमसीएच में सभी सुविधाएं बहाल की जाएंगी ताकि मरीजों को रांची रेफर नही करना पड़े। किडनी, लीवर, हार्ट आदि की बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किए जायेंगे। पंचायत प्रतिनिधि नियमित अंतराल पर स्कूलों, राशन दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। इस दौरान वित्त मंत्री ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का शपथ दिलाया गया।