रायबरेली के कोतवाली नगर में तैनात सिपाहियों पर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवक ने उत्पीड़न और धनउगाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नए पुरवा के रहने वाले मोहम्मद शकील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोतवाली नगर में तैनात सिपाहियों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है और उससे जबरन धन ऊगाही की जा रही है। पीड़ित ने बताया है की 2जनवरी की शाम करीब 5:00 बजे सिपाही शिवपन व अमरेश दोनों पीड़ित सकील की दुकान पर आते हैं और कहते हैं। थाने चलो पूछताछ करनी है और पीड़ित को सिपाही अपनी मोटरसाइकिल पर बैठ करके के चले जाते हैं और बैठा करके एक फर्जी चोरी का वीडियो दिखाते हैं और कहते हैं यह चोरी तुमने करी है। यह वीडियो मेरे पास है और पीड़ित के ऊपर चोरी का इल्जाम लगाते हैं। जिसमें वीडियों में पीड़ित शामिल भी नहीं होता है और सिपाही बोलते हैं यह विडियों तुम्हारी है तुम्हारे द्वारा चोरी करायी गयी है और तुम्हारा भाई हत्या में गया है और अब तुम्हारा यह वीडियो इंस्पेक्टर साहब को दिखाकर चोरी के इल्जाम में अन्दर करा दूंगा। इस तरह दोनो सिपाहियों के द्वारा धमकाया जाता है और पीड़ित से पैसों की डिमांड करी जाती है। जिससे पीड़ित डर करके अपने भाइयों को बुलवाता है और रात के करीब 12 बजे पीड़ित भाई आते हैं तो 15000/-रू० देकर छुडाते है। पीड़ित का कहना था सिपाहियों ने बहुत परेशान कर रखा है। सिपाहियों से प्रताड़ित होकर के पीड़ित ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।