News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना ईशागंज, महापत गंज मजरे बल्ला गांव के पास से गुजरने वाली नहर की पटरी के किनारे हुई। बताया जा रहा है कि मृतका महाकुंभ के दौरान चोटिल हो गई थी और उसका इलाज चल रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला मध्य रात्रि में अपनी ससुराल से बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। सुबह जब उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, तो इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 
पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने आत्महत्या की या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

राँची पुलिस की अपील : शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें दुर्गा पूजा

Manisha Kumari

श्री भवानी पेपर मिल के पुनर्स्थापना पर उठ रहे सवाल

Manisha Kumari

ढोरी ग्राउंड के नाम पर रैयतों की जमीन पर कब्जा करना बंद करे : कमलेश महतो

Manisha Kumari

Leave a Comment