News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दबंगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दुग्ध वाहन चालक से मारपीट! छीना एटीएम कार्ड, चैन, चाभी और पैसे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में राह चलते दुग्ध वाहन चालक को दो गुटों में हुई गाली गलौज व मारपीट कर दबंगों ने जमकर मारा पीटा और पिकअप में तोड़फोड़ के साथ ही चैन, पैसे व एटीएम कार्ड भी लेकर हुए फरार हो गए हैं।

जानकारी अनुसार बता दें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेखवापुर गांव का है। जहां पर रास्ते में लगभग दो दर्जन लोगों में जमकर लाठी डंडे चल रहे थे, तो वही चंद्रिका प्रसाद पुत्र रामदयाल निवासी कटरा मुरारमऊ अपने पिकअप में रोज की तरह दूध के डिब्बे लेकर जा रहे थे, तो रास्ते में हो रही मारपीट को देखकर वह अपने दुग्ध वाहन को साइड में कर लिया और खड़े हो गए तो वही मारपीट कर रहे लोगों ने अचानक चालक को ही पीटने लगे जिससे गंभीर चोटे आ गई। पीड़ित चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि हम रोज की तरह पिकअप लेकर मौलवीगंज से शलेमपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने लाठी डंडों से मारा और चैन पैसे एटीएम कार्ड पिकअप की चाबी भी लेकर फरार हो गए और गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर दिया जिससे काफी नुकसान हो गया है । पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटगई है।

Related posts

योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए करगली फुटबॉल मैदान मे हजार का उमड़ा जन सैलाब

Manisha Kumari

रायबरेली : पत्रकारों द्वारा झोलाछाप डॉक्टर को संज्ञान लाने के बावजूद भी अभी तक नहीं हुई कार्यवाही

Manisha Kumari

हमारी आजादी के लिए प्राण न्योछावर कर देते हैं जवान, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है : निगम

Manisha Kumari

Leave a Comment