News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

चोरों की गैंग को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मिल एरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने बिना SOG के सहयोग के ही कर दिया बड़ा गुडवर्क

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में वाहनों व बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत छापेमारी कर मिल एरिया थाने की पुलिस ने बिना एसओजी के सहयोग के ही बड़ा गुड वर्क कर दिया है। इस बार एसओजी जी की टीम अपने नंबर बढ़ाने में नाकाम साबित रही। अकेले दम पर ही थाना अध्यक्ष और उनके थाने की पुलिस टीम ने चोरों के गैंग को चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसपी ऑफिस के किरण हाल में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने 5 वाहन चोरों व एक बाइक मैकेनिक सहित 6 शातिर चोरों को 6 मोटरसाइकिलों के साथ किया गिरफ्तार कर लिया गया है। मिल एरिया थाने की पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चार लोगों को दो मोटरसाइकिलों के साथ खड़े हुए देखा तो पुलिस के रोकने पर सभी चारों युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे इसके बाद पुलिस ने पीछा करके सभी चोरों को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आई पूंछताछ में पकड़े गए,अभियुक्तों में आशीष यादव पुत्र राम सजीवन निवासी कोडर्स बुजुर्ग थाना मिल एरिया, जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 11 मुकदमे विभिन्न मामलों के दर्ज हैं। रंजीत यादव पुत्र सत्यनारायण निवासी बेटा खुर्द थाना भदोखर इसके खिलाफ लगभग 16 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। स्वदेश पुत्र सूर्यपाल निवासी बेहटा खुर्द थाना भदोखर, संजय पुत्र सुखराज निवासी ग्राम कोडर्स बुजुर्ग थाना मिल एरिया,शिव मोहन और झब्बू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम लोधवारी ने थाना मयंक पुत्र देवनारायण निवासी ग्राम लोधवारी थाना डीह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सब गैंग बनाकर रायबरेली में घूम घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और एक जगह इकट्ठा करने के बाद मोटरसाइकिल मिस्त्री मयंक को बेच देते थे। उससे जो पैसा मिलता था हम लोगों उसको आपस में बांट लेते थे और अपना खर्चा चलाते थे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार और बाइकों के साथ गैंग के एक मैकेनिक मयंक को चाबी,पेचकस व चोरी में होने वाले अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

पूछताछ में अभियुक्त रंजीत स्वदेश आशीष संजय शिवमोहन ने बताया 3 सप्ताह पहले थाना मिल एरिया में एक बाइक चुराई थी, दो सप्ताह पहले ग्राम छरहरा में एक बारात से एक पल्सर मोटरसाइकिल चुराई थी, छोटा घोसियाना से घर के बाहर खड़ी एक बाइक को चुराया गया था इसी तरह से क्षेत्र में घूम-घूम करके यह बाइकें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिन पर कार्रवाई करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

योग्य लाभुकों का अबुवा आवास से नाम हटाए जाने पर मुखिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Manisha Kumari

बंजर भूमि में मकान बनाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने पहले लिए रुपए और बाद में राजस्व विभाग से गिरवा देने का आरोप

Manisha Kumari

बालीडीह ओपी के कुंडोरी में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

Manisha Kumari

Leave a Comment