News Nation Bharat
राज्यमध्य प्रदेश

Rajgarh : लंबी खेंच के बाद हुई वर्षा से किसानों के चेहरे खिले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सावन में रिमझिम फुहार, खेतों में लहलहा रही सोयाबीन की फसल

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

सावन के सुनेपन से जूझ रहे भ्याना क्षेत्र के किसानों के लिए इस सप्ताह की वर्षा किसी वरदान से कम नहीं रही। शुक्रवार रात और फिर बुधवार और गुरुवार को दिनभर हुई रिमझिम वर्षा ने अंचल की सूखी धरती को ताजगी से भर दिया। वर्षा की बूंदों ने जहां खेतों को संजीवनी दी। वहीं आमजन को भी उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। आसमान से गिरती बूंदों ने किसानों की चिंतित आंखों में उम्मीद की चमक लौटा दी है। भ्याना नगर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही रुक-रुककर हो रही है। रिमझिम बारिश और बच्चे बच्चे ने लिए नहाने का आनंद। किसानों द्वारा खेतों में खरपतवार को नष्ट करने के लिए दवाई का छिड़काव कर दिया था। वहीं खेतों में नमी के लिए बारिश की सख्त जरुरत पड़ रही थी। फसलों को रिमझिम बारिश से राहत तो मिल रही, लेकिन अभी किसानों को तेज बारिश का इंतजार है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 1,006 करोड़ की 48 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Manisha Kumari

करगली बाजार शिवनारायण मंदिर को मिला गुप्त दान के रुप में वाटर कुलर

Manisha Kumari

जारंगडीह खुले खदान परिसर में संयुक्त मोर्चा का पीट मिटिंग सह सभा का आयोजन

News Desk

Leave a Comment