News Nation Bharat
राज्यझारखंड

WAMS द्वारा Miss & Mrs सावन Queen 2025 का भव्य आयोजन, प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

WAMS की ओर से आयोजित Miss & Mrs Sawan Queen 2025 का भव्य आयोजन दिनांक 27 जुलाई को Hotel Aditya में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चला, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दोनों कैटेगरी (Miss और Mrs) में 15-15 प्रतिभागियों ने भाग लिया और रैम्प वॉक, व्यक्तित्व और टैलेंट के माध्यम से अपने आप को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में चयनित Top 5 Miss & Top 5 Mrs विजेताओं को ट्रॉफी, ताज और उपहार देकर सम्मानित किया गया। Miss Category (15 पार्टिसिपेट्स ने हिस्सा लिया जिसमें वैष्णवी दुर्गा विनर रही। वहीं 1st Runner Up में तृप्ति राज, 2nd Runner Up में स्वेता कछप, 3rd Position में ऋषिक उराॅव और 4th Position में अगृया प्रियादर्शी को स्थान मिला। Mrs Category में भी पार्टिसिपेन्ट्स ने भाग लिया। जिसमें Winner – पृयम्बरि चटर्जी रही। 1st Runner Up – भावना मेहता, 2nd Runner Up – अमृता सिन्हा, 3rd Position – निलाम वर्मा, 4th Position – डॉम शेरपा को स्थान मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्शद उबैद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वहीं विशेष अतिथि के रूप में साबिर, सोनल, स्वपन, नम्रता, नुशृत, ज्योती, Dr गंगा, विपुल खुशबु और नीलू शामिल थे। वहीं जूरी सदस्य में पूजा लकङा, साधना कुमार, डेज़ी सिन्हा, रिधिमा अग्रवाल, कविता वर्मा और टीम मेंबर्स में श्वेता, नीलिमा, अनुरग्नी, मुकुल व अदिती शामिल थे। इस शानदार आयोजन के पीछे वसीम आलम, जो WAMS के Director हैं। उनके नेतृत्व और समर्पण से यह प्रतियोगिता बेहद सफल और यादगार बनी।

Related posts

काशीनाथ केवट ने झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरन आयोग का पुनर्गठन करने व कार्यकाल का विस्तार करने की मांग

News Desk

चौकीदार सीधी नियुक्ति का परीक्षा 8 सितंबर को जिले में बनाएं गए हैं पांच परीक्षा केंद्र, परीक्षा में शामिल होंगे 4055 अभ्यर्थी

News Desk

प्रयागराज : श्रद्धालुओं की मदद के लिए कुंभ मेला मित्र और स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी योगी सरकार

News Desk

Leave a Comment