रोटरी क्लब चास ( Rotary Club Chas ) के बोर्ड सदस्यों की एक बैठक कल दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को अध्यक्ष डिंपल कौर के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश अग्रवाल को क्लब के आगामी सत्र 2026-2027 के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस संबंध में रोटरी जिला 3250 को भी औपचारिक सूचना दे दी गई है। मुकेश अग्रवाल रोटरी क्लब ( Rotary Club ) से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। वे सत्र 2024-2025 में क्लब के सचिव पद की जिम्मेदारी भी सफलता पूर्वक निभा चुके हैं। वर्तमान में वे बोकारो चेंबर के सचिव भी है। उनकी समर्पित कार्यशैली और सेवा भावना को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपने चयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुकेश अग्रवाल ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी के लिए क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। रोटरी की परंपराओं और सेवा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैं पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा।”

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद, पूर्व अध्यक्षगण – मनोज चौधरी, सिद्धार्थ पारख, पूजा बैद, नरेंद्र सिंह, कमल तनेजा, विनय सिंह, कुमार अमरदीप एवं विनोद चोपड़ा, सचिव श्वेता रस्तोगी, डॉ परिंदा, डॉ श्रवण कुमार, चनप्रीत सिंह सहित अनेक सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं।
रोटरी क्लब चास (Rotary Club Chas ) आगामी सत्र में समाजसेवा से जुड़ी कई नई पहलों को लागू करने की दिशा में कार्यरत है, जिनका नेतृत्व अब नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल करेंगे।