All India Kayastha Mahasabha : चित्रगुत पूजा के अवसर पर एबीकेएम की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन

All India Kayastha Mahasabha : चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ( एबीकेएम ) की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर के तकरीबन 24 पूजा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया।

मौके पर महासभा के प्रदेश अधयक्ष डॉ सीबी सहाय ने कहा कि कलम थामने वाले हाथों में तलवार सौंपा जाना दोगुनी शक्ति का परिचायक है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हम कलम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते है, उसी प्रकार आत्मरक्षा के लिए भी हमेशा तत्पर रहना होगा।

इस अवसर पर महासभा के महासभा के महामंत्री सुशील कुमार लाल ने भी चित्रांशों को भी उनकी शक्तियाँ याद दिलाते हुए समाज के हर तबके के लोगों को गले लगाने की बात कही। कार्यक्रम की शुरूआत कडरू मन्दिर से शुरू हुई। जहाँ मन्दिर परिसर जय चित्रगुप्त महाराज के जयकारों से गूँज उठी।

जिसके बाद अरगोडा, हरमू, आईएमए भवन, बिहार भवन, हटिया, अशोक नगर, मेकॉन समेत 24 पूजा पंडालों में पहुंची। जहाँ चित्रांशों की एकजुटता देखने को मिली। इस अवसर पर अरगोडा निवासी रजनी सिन्हा ( पति : सुधांशु सिन्हा ) को जरूरतमंद को किडनी दान करने के लिए अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महासभा के राजेश सिन्हा, सदन सिन्हा, रजनीश सिन्हा, गुप्तेश्वर, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रियांशु, सजल सहाय, रवि कुमार, उमा सिन्हा, निर्मला कर्ण, रेनुबाला धर, सत्या सिन्हा, नीतू सिन्हा, ज्योति वर्मा, प्रिया, उषा सिन्हा, रजनी बक्शी, शिखा प्रिया समेत कई लोग उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment