मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

इमामेहुसैन के शहादत को लेकर जारंगडीह के सीटू कार्यालय के समीप मोहर्रम के दसवीं का जुलूस जारंगडीह से निकाला गया। जहां बड़वाबेड़ा का जुलूस का भी मिलन हुआ दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने एक से एक खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे। जिन्हें जारंगडीह व बड़वाबेरा के सदर के द्वारा पगड़ी पहनकर सम्मानित किया । शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह के द्वारा पुरी तरहसे विधि व्यवस्था थी । मौके पर बीटीपीएस थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह,गर्दी वालरा, एएसआई अरविंद मेहता दलबल के साथ चौकन्ना थे । इस मौके पर जारंगडीह मदरसा के सदर सैयद मोहम्मद हारुन, सचिव मोहम्मद इम्तियाज, उपसचिव मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद आरिफ, सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शकील, वही बड़वाबेड़ा से सदर कुर्बान अली, सहायक सदर युसूफ खान, सह सचिव इजहार हैदर, बेलाल हाशमी, गुरफान ख्वाजा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। मंच का संचालन शकील आलम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह सदर सैयद मोहम्मद हारुन ने दी।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर