बगोदर विधायक ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली 9 सड़कों का शिलान्यास

रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद

बिरनी प्रखंड में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बिरनी में करोड़ों की लागत से कुल 9 सड़को का शिलान्यास किया। विधायक ने सबसे पहले मल्हो से शाख़बरा का शिलान्यास किया गरायडिह रोड, गांडो रोड, गोविंदाडीह रोड, बनपुरा रोड, सिमराढाब चौक से पूर्णानगर, बरवाचातर, सलेडीह रोड तक, रजमानिया कपिलो रोड, गुड़ीटांड रोड का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उपस्थित मल्हो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा की अभी सड़क का शिलान्यास किया हूं कुछ दिन के बाद आपलोग के बीच फिर इरगा नदी पुल का भी शिलान्यास करने जल्द आयोग औऱ कहा कि बिरनी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, अभी और भी सड़कें हैं जिसका शिलान्यास बाकी है। कहा कहने को मरोम्मत हैं, लेकिन पहले से मजबूत औऱ सुंदर बनेगा। आगे कहा कि अलगे चुनाव ने लोगों को दिग्भ्रमित कर डबल इंजन के नाम पर वोट लिया, लेकिन जनता के जरूरत की सड़कें धूल फांकते रही, महज पांच साल में हीं बगोदर विधानसभा विकास के मामले में काफी पीछे चला गया था। कहा कि कोडरमा लोकसभा में भाजपा को जनता ने लगातर 50 साल मौका दिया, विकास कहाँ है खोजना पड़ता है, आज भी केंद्र की योजना के लिए कोडरमा लोकसभा तरस रहा है, इसका जिम्मेवार भाजपा है। आगे कहा कि आपलोगो का आशीर्वाद रहा तो विकास की गति में तेजी होगा। आगे बताया की अभी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मईयाँ सम्मान योजना चल रहा है, जिसमे 21 वर्ष से ऊपर की महिला भर सकती हैं, जो महिला ने अभी तक फॉर्म नहीं भरी है वह जल्द से जल्द फॉर्म भर दे, ताकि यह योजना का लाभ मिल सके। मौके पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामु बैठा, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, प्रतिनिधि सीताराम पासवान, मुस्तकीम अंसारी, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर