News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बगोदर विधायक ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली 9 सड़कों का शिलान्यास

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद

बिरनी प्रखंड में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बिरनी में करोड़ों की लागत से कुल 9 सड़को का शिलान्यास किया। विधायक ने सबसे पहले मल्हो से शाख़बरा का शिलान्यास किया गरायडिह रोड, गांडो रोड, गोविंदाडीह रोड, बनपुरा रोड, सिमराढाब चौक से पूर्णानगर, बरवाचातर, सलेडीह रोड तक, रजमानिया कपिलो रोड, गुड़ीटांड रोड का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उपस्थित मल्हो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सिंह ने कहा की अभी सड़क का शिलान्यास किया हूं कुछ दिन के बाद आपलोग के बीच फिर इरगा नदी पुल का भी शिलान्यास करने जल्द आयोग औऱ कहा कि बिरनी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, अभी और भी सड़कें हैं जिसका शिलान्यास बाकी है। कहा कहने को मरोम्मत हैं, लेकिन पहले से मजबूत औऱ सुंदर बनेगा। आगे कहा कि अलगे चुनाव ने लोगों को दिग्भ्रमित कर डबल इंजन के नाम पर वोट लिया, लेकिन जनता के जरूरत की सड़कें धूल फांकते रही, महज पांच साल में हीं बगोदर विधानसभा विकास के मामले में काफी पीछे चला गया था। कहा कि कोडरमा लोकसभा में भाजपा को जनता ने लगातर 50 साल मौका दिया, विकास कहाँ है खोजना पड़ता है, आज भी केंद्र की योजना के लिए कोडरमा लोकसभा तरस रहा है, इसका जिम्मेवार भाजपा है। आगे कहा कि आपलोगो का आशीर्वाद रहा तो विकास की गति में तेजी होगा। आगे बताया की अभी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मईयाँ सम्मान योजना चल रहा है, जिसमे 21 वर्ष से ऊपर की महिला भर सकती हैं, जो महिला ने अभी तक फॉर्म नहीं भरी है वह जल्द से जल्द फॉर्म भर दे, ताकि यह योजना का लाभ मिल सके। मौके पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामु बैठा, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, प्रतिनिधि सीताराम पासवान, मुस्तकीम अंसारी, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

जगेश्वर में आयोजित यज्ञ समापन समारोह में शामिल हुए सुदेश एवं लम्बोदर

Manisha Kumari

हाय-हाय रे गर्मी! उफ यह गर्मी!से राहत हेतु तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता

News Desk

जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेल समिति की वार्षिक बैठक सकुशल संपन्न

News Desk

Leave a Comment