रायबरेली : एक फिर चौकी पुलिस पर युवक को बर्बरता से पीटने का आरोप

ऊंचाहार : एक बार फिर से पुलिस द्वारा युवक की बर्बरता से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। अभी घुरवारा चौकी इंचार्ज का पूर्व फौजी की पिटाई का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि पुलिस ने एक पीड़ित शिकायतकर्ता को ही चौकी प्रभारी औऱ उसके कारखास सिपाही द्वारा बेरहमी से जूतों की बूट से पीटाई का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ 151 में चालान भी कर दिया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी का है। जहां मीरापुर मजरे बभनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले राजकुमार और उनकी पत्नी आवारा मवेशियों को पकड़ लेते है और उनका दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ देते है। वही मवेशी उसके घर के अंदर घुस आते है।और बच्चो को मारने दौड़ते है। इसी की शिकायत उसने कई बार राजकुमार से भी की ताकि उन मवेशियों को दूर ले जाकर छोड़े। लेकिन जब विपक्षी नही माने तो उसने 5 नवम्बर को कोतवाली ऊँचाहार और एसडीएम ऊँचाहार से एप्लिकेशन देकर शिकायत दर्ज कराई । जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने उसे शाम को ही उसे सिपाहियों के द्वारा चौकी बुलवाया।औऱ उसको जूतों की बुत से जमकर पीटा, चौकी इंचार्ज की पिटाई से उसकी आंख में भी चोट आई है। पीड़ित ने कहा की अगर चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो वह एसपी से न्याय की गुहार लगाएगा।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर