घर वा दुकान के बाहर कूड़ा रोड़ पर फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई : ईओ स्वर्ण सिंह

रायबरेली में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में फैली गंदगी को लेकर अधिशासी अधिकारी ने स्वयं सड़कों पर उतरकर लोगों को चेतावनी दी है कि अगर दुकान के बाहर व सड़क पर कूड़ा फेंका तो कार्रवाई की जाएगी । आपको बता दे कि आज दिनांक 21 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट सहित नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने स्वयं सड़कों पर उतरकर फैली गंदगी को लेकर कर्मचारियों पर नाराजगी जताई, साथ ही दुकानदारों व घरों के सामने पड़े कूड़े को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी दुकान के बाहर व घर के बाहर कूड़ा फेंकता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने कहा है कि शहर भर में शासन के निर्देश पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है और न मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। जिस भी घर के सामने व दुकान के बाहर कूड़ा मिला उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सभी जगह के चौराहों पर नुक्कड़ पर वह आबादी वाले एरिया में गीला कचरा और सूखा कचरा के अलग-अलग डस्टबिन रखे जाने के बावजूद भी लोग बाहर कचरा फेंकते हैं। जिन पर कार्यवाही किए जाने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अनाउंसमेंट करा कर लोगों को डस्टबिन में कचरा डालने के लिए जागरूक भी कराया जा रहा है।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप