खेतों में लगाए गए झटका तार से एक व्यक्ति की हुई मौत

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में लगाए गए झटका तार की वजह से किसान की पड़ोसी किसान के खेत में लगे झटका तार की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है । मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेरवा का है। यहा गांव के किसान मेवालाल ( 65 वर्ष ) बुधवार की दोपहर गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित खेत में गए थे । उनके खेत से जुड़े पड़ोसी के खेत में गांव के अन्य किसान ने मवेशियों से सुरक्षा के लिए झटका तार बांध रखा था । इस तार का कनेक्शन बैटरी से न करके सीधे विद्युत आपूर्ति से जोड़ रखा था । बताया जाता है कि मेवालाल अपने खेत में घूमते समय अचानक इस झटका तार के संपर्क में आ गए और उसकी चपेट ने आकर खेत में गिर गए, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई । काफी देर के बाद परिजन उनको खीजते हुए खेत की तरफ गए, तब घटना की जानकारी हुई। उसके बाद गांव में हड़कंप मच गया । मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । उधर इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है । इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर