ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से परेशान हुए ग्रामीण : रायबरेली

रायबरेली

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोस्ट सिंघौर तारा का है।यहां ग्राम सचिव अजय सिंह की मनमानी के चलते लोगों का काम कई महीने नहीं कर रहे है। खंड विकास अधिकारी के आदेशानुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार पंचायत घर सिंघौर तारा में नियुक्ति कई गयी फिर भी अपना काम नियमानुसार नहीं करते है। उच्चधिकारियों से शिकायत की जाती है तो सचिव महोदय का कहना है। जंहा शिकायत करनी है।क़र लो हम अपने अनुसार ही काम करेंगे। मुख्य मंत्री पोर्टल एप पर 92515800006052 व 40015825005393 पर की गयी पर उसमें गलत रिपोर्ट लगाकर भेजते है की बच्चे का जन्म यंहा नहीं हुआ बिना जाँच किये गलत रिपोर्ट लगाते है। सभी जन समुदाय माननीय डीएम महोदय से इसकी शिकायत की गयी फिर भी सचिव महोदय के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, सचिव महोदय अपने अनुसार ही कार्य करना चाहते है।मनमानी सचिव महोदय के कार्य से लोग बहुत परेशान है।ग्रामीणों का कहना है मी माननीय खंड विकास महोदय जी एप किसी भले अधिकारी की नियुक्ति करें जिससे लोगों को दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर