गाजियाबाद में कोरोना ने दी दस्तक, गुलमोहर एनक्लेव निवासियों ने की सभी से मास्क पहनने की अपील

पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने सोसायटी के गेट पर तैनात सभी सुरक्षा गार्डों, स्टाफ को दिए मास्क और सैनिटाइजर

गाजियाबाद : कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। गाजियाबाद में कोरोना के 4 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा है। इसी के चलते राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में भी निवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका बीड़ा उठाया है आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने। रश्मि चौधरी ने सोसायटी के गेट पर तैनात सभी सुरक्षा गार्डों, स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर देकर मास्क और अपने हाथों को समय समय पर सेनेटाइज करने की अपील की है। रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना की पिछली लहरों में सोसायटी के बहुत से निवासी हमें छोड़कर चले गए थे। दोबारा ऐसा न हो इसीलिए सभी को शुरू से ही सतर्कता बरतनी होगी। रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना को सोसायटी एक साथ मिलकर ना कह रही है। गार्ड सुपरवाइजर विकास शाही और मैनेजर राहुल त्यागी ने रश्मि चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों का भी ध्यान रखते हैं।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर