राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा में ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र आयोजित

सतबरवा (पलामू) : राजकीयकृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, सतबरवा में शनिवार को जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड के उप निदेशक (जनसंपर्क), उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग श्री आनंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के भौतिक शास्त्र शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी द्वारा किया गया। आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, यह निरंतर परिश्रम और धैर्य का परिणाम होती है। उन्होंने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण यात्रा साझा करते हुए बताया कि गांव के साधारण विद्यालय से पढ़ाई शुरू कर 39वीं बीपीएससी परीक्षा में चयन प्राप्त किया और वर्तमान में झारखंड सरकार में कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई को लेकर स्पष्ट लक्ष्य बनाएं, व्यवस्थित अध्ययन करें और शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा आत्मसात करें। कठिनाइयों से घबराएं नहीं, बल्कि उनका सामना करें।

सत्र में अनुराग चौहान, शक्ति राज पाठक, सोनाली यादव, सना प्रवीण, नंदिनी पाठक, श्याम गुप्ता, वेद कुमार आदि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्न अतिथि के समक्ष रखे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, राम रक्षा प्रसाद, मुकेश तिवारी, नरेंद्र राम, रवि रंजन कुमार, प्रद्युम्न कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर