अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा मुकेश श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव और कार्यकारी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली में मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें यह दायित्व दिया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के लिए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कई कार्य किए हैं । जिन्हें देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है ।
मुकेश श्रीवास्तव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव के पति हैं और उनके प्रतिनिधि भी हैं। जिन्हें सामाजिक संगठन के द्वारा इस दायित्व के लिए मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने संगठन का धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन के द्वारा दिया गया दायित्व उनके लिए सर्वोपरि है और समाज को राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने का उनका संकल्प है । जिसे इस दायित्व के बाद और भी ज्यादा बल प्रदान किया जाएगा । मुकेश श्रीवास्तव के मनोनयन पर राकेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अतुल आनंद सिंहा, अनुपम श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है ।