रायबरेली : तिराहे के पास सड़क किनारे पड़ा मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव

लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे स्थित पानी टंकी तिराहे के पास सुबह लगभग 6:00 बजे की बताई जा रही है। जहां सड़क किनारे पड़ा मिला लगभग (50) वर्षीय व्यक्ति का शव। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के माथे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में सड़क दुर्घटना से मौत होने की आशंका जता रही है। मृतक के पास से एक क्षतिग्रस्त छाता और चप्पल बरामद हुए हैं।

लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव की पहचान कैलाश गुप्ता निवासी शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले के रूप में हुई। वही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर