उच्च प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर में हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी

रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखों रुपए के सामान के चोरी किए जाने की प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में शिकायत की गई है और जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। बुधवार को थाना क्षेत्र के मंचितपुर गांव में देररात चोरों ने लाखों रूपये का सामान पार कर दिया। चोरों ने स्मॉर्ट क्लॉस का सामान सहित बच्चों के सामान व विज्ञान किट का सामान चुरा ले गए यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर की प्रधानाध्यापक निर्मला यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 20 अगस्त की रात में पांच कमरों का ताला तोड़ डाले और विज्ञान कक्ष का ताला तोड़कर उसमें स्मार्ट टीवी का पूरा सामान चुरा ले गए। इसके साथ ही विद्यालय में तीन पंखे, बैटरी तीन अदद, यूपीएस, माउस सहित अन्य सामान उठा ले गए। उन्होंने मिल एरिया थाने में इसकी लिखित सूचना दी। मिल एरिया थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर