ब्युरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉ एसवीर सिंह के निर्देश पर यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह द्वारा भारी पुलिस ट्रैफिक कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रूट निर्धारित किए जाने के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ऑटो चालकों को पहले ही बता दिया गया था रूट
बताते चलें कि पूर्व में ऑटो चालकों के लिए रूट नंबर दे दिया गया था और सभी को यह बता दिया गया था कि अपने-अपने नंबर के अनुसार अपने-अपने रूटों पर चलें। लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालकों की मनमानी को देखते हुए,यातायात प्रभारी ने कार्रवाई की। यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि जिन ऑटो चालकों के पास फिटनेस, गाड़ी नंबर और गाड़ी के पेपर नहीं हैं, उन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाईवे पर ऑटो लेकर ना निकलने की हिदायत भी दी गई है। इस दौरान 4 ऑटो सीज किए गए और उनको चौकी भेज दिया गया। इसके अलावा 5 ऑटो को पुलिस लाइन भेजा गया है। यातायात प्रभारी ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले ऑटो चालकों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने ऑटो चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अपने-अपने रूटों पर चलें।