Gonda News : शराब के नशे में धुत एक युवक ने दूसरे युवक के साथ की मारपीट, थाने और अस्पताल में किया जमकर हंगामा?

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के घूसे तिवारी पुरवा निवासी 22 वर्षीय युवक हरिओम तिवारी ने शराब के नशे में धुत होकर नवाबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर एक अन्य युवक के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से फरार हुए हरिओम की मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले गई। इससे क्रोधित हरिओम ने मेडिकल स्टोर से कीटनाशक खरीदकर थाने के अंदर और बाहर पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां होश आने पर उसने इमरजेंसी वार्ड में भी जमकर हंगामा किया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

घटना का विवरण

देर शाम नवाबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर हरिओम तिवारी शराब के नशे में एक युवक के साथ मारपीट कर रहा था। मारपीट की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हरिओम अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई।

मोटरसाइकिल जब्त होने से परेशान हरिओम मेडिकल स्टोर गया, वहां से कीटनाशक की शीशी खरीदी और थोड़ा सा पीकर शेष शीशी लेकर नवाबगंज थाने पहुंचा। थाने में उसने मोटरसाइकिल छुड़ाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। थाने के गेट के बाहर आकर उसने शीशी से और कीटनाशक पी लिया। इसके बाद दोबारा थाने के अंदर घुसकर हंगामा करते हुए जहर पीने की बात कहने लगा।

कीटनाशक पीने से हरिओम की हालत बिगड़ने लगी। उसे मुंह से झाग आने लगा और वह बेहोश हो गया। नवाबगंज थाना पुलिस ने तत्काल उसे एंबुलेंस से गोंडा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

अस्पताल में हंगामा

अस्पताल पहुंचते ही हरिओम पूरी तरह बेहोश था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इलाज शुरू होने से पहले ही उसे होश आ गया। होश में आते ही उसने इमरजेंसी वार्ड में जोर-जोर से चिल्लाकर हंगामा शुरू कर दिया। वह बार-बार कहता रहा कि नवाबगंज थाना पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल ले ली है और 4 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है।

हरिओम तिवारी की बाइट (वीडियो में दर्ज) : “हमारी मोटरसाइकिल नवाबगंज थाने की पुलिस ले गई है। हम जब वहां पहुंचे तो उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं दी और 4 हजार रुपये की मांग की। हम परेशान होकर मेडिकल स्टोर गए, वहां जहर ले लिया। थाने में कहा कि गाड़ी दे दीजिए, नहीं तो जहर पी लेंगे। पुलिस ने कहा कि 4000 रुपये नहीं दोगे तो गाड़ी नहीं देंगे। हमने कुछ किया ही नहीं था, इसलिए परेशान होकर जहर पी लिया।”

इमरजेंसी में मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने कड़ी मशक्कत कर हरिओम को शांत किया। मौके पर उसके परिजन पहुंचे और उन्हें समझाकर स्थिति संभाली। इसके बाद हरिओम का इलाज शुरू हुआ।

मारपीट का वीडियो वायरल

हरिओम द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर युवक के साथ की गई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरिओम शराब के नशे में धुत होकर युवक पर हमला करता दिख रहा है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने बताया कि हरिओम के खिलाफ मारपीट और सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कीटनाशक पीने के मामले में भी जांच की जा रही है। फिलहाल हरिओम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment