रोटरी क्लब चास के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, चास में एक दंत जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 950 बच्चों के दांतों की जांच की गई। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर समस्याओं की पहचान करना था।
रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने बताया कि शिविर में बच्चों को सही तरीके से ब्रश करना, मीठा कम खाना, और दांतों की नियमित सफाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “ये आदतें बच्चों के संपूर्ण जीवन में काम आएंगी।”

शिविर के संयोजक डॉ. संजीव कुमार चंदन ने कहा, “दंत जांच शिविर केवल मौजूदा समस्याओं की पहचान नहीं करता, बल्कि लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी करता है। यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा है।”
स्कूल की प्राचार्य मनीषा तिवारी ने रोटरी क्लब चास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
रोटरी क्लब चास की सचिव श्वेता रस्तोगी ने बताया कि क्लब समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है। श्वेता ने बताया कि शिविर में कई बच्चों के दांतों में समस्याएं पाई गईं, जिन्हें डॉक्टरों द्वारा उचित चिकित्सीय सलाह दी गई।
इस अवसर पर बोकारो डेंटल एसोसिएशन के डॉ राजेश राय, डॉ मैत्री, डॉ शालू कुमारी, डॉ प्रशांत माथुर, डॉ सुमित कुमार, डॉ जॉन ल्यू,डॉ अमित शर्मा, डॉ विशाखा शर्मा, डॉ लता मंजरी, डॉ आदर्श, डॉ मुस्कान पाहवा ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं और बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया।