Bundu Road Accident : रांची के बुंडू क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सवारी वाहन में सवार लोग ताऊ मैदान, बुंडू में आयोजित जनाक्रोश महारैली में शामिल होने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन गोसाईडीह के पास एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश में था कि अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। वाहन में ऊपर-नीचे बैठे लोग पलटने के कारण उसके नीचे दब गए, जिससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी ट्रॉमा सेंटर, बुंडू भेजा गया। वहीं कई घायल लोगों को रिम्स भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी मृतक और घायल खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सिगीद बीरडीह गांव के बताए जा रहे हैं।










