Leopard Spotted In Kithor : किठौर के जंगल में दिखा तेंदुए का जोड़ा, ग्रामीणों ने वीडियो बनकर वन विभाग को दी सूचना

रेंजर सहित अधिकारी जांच को पहुंचे, किसानों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने पकड़ने के लिए लगाया जाल

Leopard Spotted In Kithor : कस्बा किठौर और हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र का गांव श्यामपुर का जंगल मिला हुआ है। दोनों के बीच ग़ैर आबाद गांव जाफरपुर नंगला जंगल में रविवार तड़के खेत में ट्रैक्टर चला रहे, किसान श्यामू को लाइट में तेंदुए का जोड़ा बैठा दिखाई दिया तो किसान ने डरते हुए उसकी वीडियो बना लीऔर ग्रामीणों को सूचना दी।

गांव से सैकड़ों लोग पहुंचे तो तेंदुए का जोड़ा गन्ने के खेतों में गायब हो गया। उधर इसकी सूचना हापुड़ वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन रेंजर सहित कई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे और तेंदुए होने की पुष्टि की।

अधिकारियों ने जोड़े को पकड़ने के लिए जंगल में जाल और कैमरे भी लगाए हैं। हालांकि सोमवार को भी टीम पद चिन्हों के आधार पर तलाश में जुटी हुई थी।उधर ग्रामीणों में तेंदुए की पूरी दहशत फैली हुई है, किसानों ने रात के समय अथवा दिन में भी जंगल अकेले जाना बंद कर दिया है।

Other Latest News

Leave a Comment