Meerut News : मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में स्थित नया सवेरा नया मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने केंद्र संचालकों और कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल ग्राम जई बाना, भावनपुर निवासी फैमीद पुत्र नूर मोहम्मद को उनके परिवारजनों ने 15 अक्टूबर 2022 को नशामुक्ति के उद्देश्य से नया सवेरा नया मुक्ति पुनर्वास केंद्र, बकसड़ा रोड, ज्ञानकुंज लाइब्रेरी के पास, अमहेड़ा चौक, में भर्ती कराया था।

परिवार ने थाना गंगानगर प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि थाना गंगानगर में कल मृतक के परिजनों द्वारा आकर शिकायत की गई के उनके द्वारा भर्ती कराए गए एक युवक को नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए मार दिया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर उसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल पुलिस ने दो नामित मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है दोनों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है । इसमें अभी तक सामने आया है कि परिजनों द्वारा युवक को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर आरोप है कि वहां के व्यवस्थापक हैं उनके द्वारा कुछ दुर्व्यवहार उसके साथ किया गया है जिसके चलते उसकी मौत हुई है।










