- थैलेसीमिया की समस्याओं, निष्पादन, नीति एवं क्रियान्वयन पर विधायक प्रदीप यादव को दिया गया 14 सूत्री मांग पत्र
- झारखंड भर के रक्तदान संगठनों के समन्वय संगठन द्वारा विधायक को दिया गया 19 सूत्री मांग पत्र
Thalassemia : झारखंड के थैलेसीमिया/सिकल सेल एवं अप्लास्टिक एनीमिया के पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों संग झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता एवं मुख्य अतिथि प्रदीप यादव के साथ दीपावली मिलन एवं परिचर्चा का आयोजन झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन (A यूनिट ऑफ़ “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची) ने झारखंड विधानसभा सभागार रांची में हुआ। जिसमें झारखंड के लगभग सभी जिलों से पीड़ितों, परिजनों एवं रक्तदान संगठनों, रक्तवीर, रक्तदाताओं की उपस्थिति रही। रांची, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़, हज़ारीबाग,बोकारो, धनबाद, गुमला, लातेहार,पलामू एवं संथाल प्रमंडल के पीड़ित/परिजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप यादव को पीड़ितों, परिजनों और चिंतकों द्वारा झारखंड में थैलेसीमिया की समस्याओं/निष्पादन/नीति/क्रियान्वयन पर 14 सूत्री मांग पत्र दिया गया एवं झारखंड भर के रक्तदान संगठनों के समन्वय संगठन द्वारा 19 सूत्री मांग पत्र दिया गया।


विधायक प्रदीप यादव को आयोजक द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, पुष्प भेंट किया गया। वहीं अपोलो नई दिल्ली एवं शोनित फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, पुष्प भेंट किया गया। कार्यक्रम हॉल थैलेसीमिया पीड़ितों की मांगों भरी तख्तियों एवं पेपर कटिंग से सजी हुई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता थैलेसीमिया एसोसिएशन एवं लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान ने किया। संचालन मेहर खालसा के रक्तवीर हर्षवर्धन, विषय प्रवेश थैलेसीमिया पीड़ित छात्रा सोनम कुमारी, साक्षी सिंह एवं पीड़ित छात्र एलेक्स टोप्पो व लक्की उरांव ने मांग पत्र पढ़ा। कार्यक्रम में रांची-गुमला के थैलेसीमिया पीड़ितों के परिजनों को सिविल सर्जन के द्वारा वन टाइम भारतीय रेलवे पास 30 परिजनों को दिया गया। पीड़ितों/परिजनों संग दीपावली का सभी को मिठाईयों का उपहार दिया गया एवं बच्चों को विधायक प्रदीप यादव द्वारा सामूहिक रूप से मिठाई खिलाई गई। कार्यक्रम में देशव्यापी मशहूर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के डॉक्टर सह अपोलो नई दिल्ली हेमेटोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉ गौरव खारिया ने नई दिल्ली से ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हॉल को संबोधित/परामर्श/शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे यह कार्यक्रम से आपलोगों की पीड़ा और भावना से अवगत होने का मौका मिला है हम आयोजक के आभारी है। झारखंड में अगर कोई गंभीर मुद्दें है तो उसमें एक यह थैलेसीमिया का मामला है। थैलेसीमिया पीड़ितों/परिजनों के मांग पत्र और रक्तदान संगठनों के मांग पत्र पर झारखंड सरकार जरूर गंभीरतापूर्वक कार्य करेगी, जल्द मेरे नेतृत्व में मुख्यमंत्री से आपलोगों के साथ प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। झारखंड से थैलेसीमिया/सिकल सेल एवं अप्लास्टिक एनीमिया पर जनजागरुकता फैलाया जाएगा ताकि झारखंड से थैलेसीमिया/सिकल सेल/अप्लास्टिक एनीमिया को भगाया जा सकें, हम आपके साथ है।

कार्यक्रम में झारखंड आरजेडी के महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव, दिव्यंजनों के मोटिवेटर इंजीनियर राजू,कार्यक्रम आयोजक नदीम खान, अपोलो नई दिल्ली के झारखंड प्रतिनिधि रवि कुमार, शोनित फाउंडेशन के शाहबाज़, जितेंद पांडेय, अशरफ़, कोल्हान रक्तदान संगठन के प्रभारी रक्तवीर सपन महतो, कांके के विधायक सुरेश बैठा के प्रतिनिधि शमीम बरिहार, एसोसिएशन के संजय टोप्पो, मेहर खालसा के हर्षवर्धन, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संस्थापक सचिव पुष्कर महतो, लेखक/साहित्यक एम.ज़ेड. खान, हज़ारीबाग के रक्तदान आयोजक अमिताभ महतो, रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, रक्तवीर आसिफ अहमद गुड्डू, आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद, पत्रकार बुलंद, नसीम खान,पीड़ितों के परिजन पुनिया उरांव, राजेंद्र कुमार,देवेंद्र महतो, रफ़त, तरन्नुम सहित सैकड़ों पीड़ितों के परिजन उपस्थित थे।










